ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी, 20 ) । ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के सिरसिया गांव में स्व० नवल किशोर प्रसाद के दरवाजे पर नवनिर्मित सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ 351 कुँवारी कन्याओं ने बुधवार को शिव मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई । तीखी धूप गर्मी के बाबजूद कलश यात्रा में पूरे उत्साह श्रद्धा के साथ ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा सिरसिया मंदिर परिसर से निकलकर ताजपुर पटना मार्ग होते हुए अबाबक्करपुर पेट्रोल पम्प स्थित मंदिर पहुँची। जहां पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लाकर बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। पटना ताजपुर पथ होते हुए कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर पहुँचते ही पूरे गांव भक्ति मय नारो से गूंज उठा।मुख्य आयोजक पवन प्रसाद ने बताया 20 फरवरी को आह्वान पूजन, जलाभिषेक, अन्नभिषेक, फलाभिषेक एवं रामनाम संस्कृत अष्टयाम वहीं 21 फरवरी को प्राणप्रतिष्ठा एवं महाभिषेक,पूर्णाहुति के साथ रात्रि में विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है।मौके पर मुखिया राखी सिंह, राजशेखर प्रसाद उर्फ भोला बिहारी, भीआईपी जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मुखिया बिनोद राय, राजकुमार राय, उदय प्रसाद, मुकेश प्रसाद, मुखिया विश्वनाथ सिंह राकेश, बंगरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार,मुखिया रंजीत चौधरी, संजय कुमार सुमन, विनोद पासवान, दिनेश राय, संजय ठाकुर, मुकेश दास, राजीव रंजन, राजन कुमार, दिलीप कुमार महतो, संजीव कुमार सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्त शामिल थे। राजेश कुमार राजू की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।