समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । देर रात्रि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्रान्तर्गत सतमलपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने रालोसपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा पर किया जानलेवा हमला । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सतमलपुर पेट्रोल पंप के पास चार हथियार बंद अपराधी द्वारा बेलाल राजा को गोली मार दिया और समस्तीपुर की ओर फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वो जीवन और मौत से जूझ रहे है। स्थानीय पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है । विस्तृत समाचार आने के बाद । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।