अपराध के खबरें

जिसके मन में परोपकार की भावना होती है उसके जीवन में कुछ भी दुर्लभ नहीं : आचार्य हेमचंद्र ठाकुर


रामकथा व श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से माहौल हुआ भक्तिमय 

 रामकथा में प्रवचन देते आचार्य हेमचंद्र ठाकुर 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी, । विधापतिनगगर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में चल रहे चौथा वार्षिकोत्सव सह श्रीराम चरित्र मानस नवाह महायज्ञ के अवसर पर तीसरे दिन सोमवार को आयोजित रामकथा के दरम्यान वृन्दावन से पधारे रामकथा मर्मज्ञ हेमचंद्र ठाकुर जी महाराज ने कहा कि गंगा ज्ञान का प्रतीक है,जिसके सर पे ज्ञान गंगा हो विष पान भी वही कर सकते हैं। भगवान शिव समुन्द्र से निकले विष की ज्वाला पान कर संसार को भष्म होने से बचा लिया व स्वयं नीलकंठ बन गए। जिनके मन में परोपकार की भावना होती है उनके जीवन में कुछ भी दुर्लभ नहीं होता व सच्चा इन्सान भी वही कहलाता हैं। उन्होंने कहा कि गंगाधर शिव ने रामकथा गंगा संसार के कल्याण के लिये ही पार्वती को सुनाए। उन्होंने सूर्यवंश में लेने वाले अवतार के रूप में श्री राम की कथा से पूर्व सूर्यवंश का इतिहास वर्णन किया है। सूर्यपुत्र वैवस्वत मनु से ही सूर्यवंश प्रारम्भ होता है। राजा इच्छाकु ही सरयू के किनारे अयोध्या नगर बसाकर सूर्यवंशियों की राजधानी कायम की। इस वंश में एक से एक प्रतापशाली महाराजा हुए जिन्होंने विश्व मे कृतिमान स्थापित किया । इसी वंश के सगर के चौथे पीढ़ी में राजा भगीरथ ने कठोर तप कर गंगा को धरती पर लाया था। उन्होंने राजा दिलीप की गौ सेवा वर्णन करते हुए बताया कि गाय किसी पशु का नाम नही हमारे शास्त्रों में गाय को ऋशिवंश बताया गया है ।गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है एवं बिना गाय के सहयोग से कोई भी यज्ञ सम्पन्न नही हो सकता । गाय का दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर से ही पंचामृत एवं पंचगव्य बनाए जाते है जिस से यज्ञ सम्पन्न होता है इसीलिए तो गौ माता कहलाती हैं।इधर दूसरे सत्र में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दरम्यान झांसी से पधारी साध्वी मंजू लता देवी जी ने भागवत गीता को संस्कृति का संवाहक बतलाते हुए इनके मर्म को जीवन में उतारने की अपील की। मौके पर मंदिर के महंथ सह कार्यक्रम संयोजक श्री विष्वकशैण रामानुज श्री वैष्णव दास उर्फ पंडित विनोद झा,नवीन कुमार सिंह,राजेश जायसवाल, राजदेव राय, अमरनाथ सिंह मुन्ना, गणेश साह,रामकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे। पदमाकर लाला की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live