पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड अंतर्गत शिउरा पंचायत के स्थानीय समाजसेवी शंकर पोद्दार और उनके पुत्र के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पोद्दार शिव मंदिर शिऊरा बसहिया में शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया था। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए असहयोग बच्चों के बीच उन्होंने स्कूल बैग का वितरण किया। समाजसेवी शंकर पोद्दार का कहना है गरीब बच्चे शिक्षा से किसी ने किसी कारणवाश वंचित रहते हैं
क्षेत्र के सभी गरीबी से जूझ रहे बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले इसीलिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को स्कूल बैग का वितरण किया है।
इस मौके पर उपस्थित प्रमोद कुमार पोद्दार, हरिलाल पोद्दार, राकेश कुमार, अशोक दास, महेश दास, रविकांत, सागर शर्मा, राजेश ठाकुर, रौशन कुमार पोद्दार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।