‘रन’ फिल्म देखी है? अगर नहीं भी देखी तो ‘कौआ बिरयानी’ वाला सीन जरूर देखा होगा। हुबहू एक घटना सामने आई है तमिलनाडु के रामेश्वरम की है। जहां पर चिकन बेचने वाले स्टॉल पर कौए का मीट सेल किया जा रहा है।मांसाहारी भोजन प्रेमियों के लिए चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी जैसे भोज्य पदार्थ बहुत ही प्रिय है इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों को लागातर बेवकूफ बनाया जा रहा था। कुछ शातिर लोगों का समूह मंदिर के आसपास जहरीले चावलों को फैलाकर कौवों को मार रहा था। इसके बाद उन कौवों को समेटकर आसपास की दुकानों को बेचा जा रहा था। बेंचने वालों की माने तो उन्हें कौवे बिना कोई खास पैसे लगाए बिलकुल मुफ्त में मिल रहे थे और उन कौवों को स्थानीय दुकानों में एक कीमत पर बेचा जा रहा था। इससे खरीदने वालों और बेचने वालों दोनो को फायदा हो रहा था लेकिन ग्राहकों को धोखा दिया जा रहा था।
हालांकि खाद्य विभाग ने इस गिरोह से जुड़े हुए सभी लोगों को पकड़ लिया गया है और इन पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।