सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । जिले के सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित कर्णपुर चौक पर बड़ा सड़क दुर्घटना घटी है, जहाँ आंनद विहार बस की चपेट में आने से बाईक पर सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगो ने ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया, वहीँ घटना से नाराज लोगो ने कुछ देर के लिये घटना स्थल पर बांस बल्ले से सड़क जाम कर दिया, घटना की सूचना मिलते हीं सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि परसरमा गाँव निवासी कुमोद कामत अपने बाईक से माँ नूनदाय देवी, और मीना देवी को लेकर सदर अस्पताल सुपौल से घर परसरमा जा रहा था कि कर्णपुर चौक के पास तेज रफ्तार आंनद बिहार बस के चपेट में आ गया, बाईक सहित सभी सवार गंभीर रुप से घायल हो गये, सभी घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित कुणाल कुमार की रिपोर्ट ।