विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर के आठ लाख रुपये लूट लिए। दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने परिहार भिसवा रोड में परसा एवं मुसहरनियां गांव के बीच इस वारदात को अंजाम दिया। ट्रांसपोर्टर मनीष के चालक से लूट की यह घटना हुई। अपराधियों ने चालक व खलासी के साथ मारपीट भी की। चालक व खलासी ने बताया कि कलेक्शन के रुपये लेकर सीतामढ़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में जमा करने जा रहे थे।चालक ने कहा कि वह पैसे का कलेक्शन कर रविवार की शाम अपने गांव बेला थाने के विष्णुपुर में ठहर गया था। सुबह 10 बजे के करीब सीतामढ़ी के लिए निकलने पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। रुपये लूटकर अपराधी उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। सूचना पर बेला व परिहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया मगर, कोई फायदा नहीं हुआ।