समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर थानाक्षेत्र के राजधानी रोड पटना मार्केट के समीप रोड पार कर रही महिला को एक बाइक सवार ने ठोकर मारी। जिसके कारण वो अति गंभीर हालत में घायल हो गई हैं । उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है । वहीं उस महिला की पहचान सोंगर गांव निवासी के रूप में किया जा रहा है । वहीं उक्त बुरी तरह से घायल हुई जख्मी महिला को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां वो जीवन और मौत से जूझ रही है । मोटरसाइकिल सवार मौकाएवारदात से हुआ फरार । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग ।