अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20) । शाहपुर पटोरी के मोहनपुर में गंगा प्रहरियों कुणाल कुमार सिंह,संतोष पोद्दार, कुंदन कुमार ने श्री शंकर इंटर विद्यालय रसलपुर के छात्रों के बीच गंगा को साफ करने के गुड दिए । बच्चों को संबोधित करते हुए कुणाल कुमार सिंह ने कहा कि पुजा-पाठ की सामग्रियों यथा हवन,धूप,फुल आदि को गंगा में विसर्जित करने के बजाय घर के आस-पास खाली जमीन में गड्ढे के नीचे दबा दें । ऐसे बच्चों के अभिभावक जो सब्जियों की खेती करते हैं वे इन अपशिष्टों से जैविक खाद का निर्माण कर खेतों में उसका उपयोग करें जिससे उपज भी अच्छी होगी और प्रदूषण की समस्या से निजात भी मिलेगी | संतोष पोद्दार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को धीरे-धीरे कम करने की आदत डालने के लिए बच्चों से कहा । वे बच्चे जो बाजार से सब्जियां वगैरह खरीदने जाते है वे दुकानदार से प्लास्टिक की थैली की जगह कागज के दोने या हल्के कपडे वाले थैले की मांग करें । बाजार जाते समय घर से कपडे के थैले साथ लेकर जरुर जाएं । मौके पर उपस्थित जगन्नाथ सर, सीताराम दास,जयराम दास, कुमुद कुमार को नमामी गंगे की गंगा प्रहरियों द्वारा डायरी, कैलेन्डर देकर सम्मानित भी किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।