समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर विधानसभा स्तरीय जनता दल यूनाइटेड के बुथ अध्यक्ष, बुथ सचिव पंचायत अध्यक्ष का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न ।
आज स्थानीय लोहिया आश्रम में समस्तीपुर विधानसभा स्तरीय जनता दल यूनाइटेड के बुथ अध्यक्ष एवं बुथ सचिव पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख साथियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मुनेश्वर साह की अध्यक्षता में किया गया । वहीं संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजीव सिंह ने किया। शिविर में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर जी ने पाटि के विचार धारा पर बोलते हुए कहा कि यह पार्टी गांधी, लोहिया, अम्बेदकर, जयप्रकाश और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। पार्टी सुशासन के साथ साथ समाजिक सरोकारो से भी अपने को जोड़े रखा है। क्षेत्रीय प्रभारी आसिफ कमाल ने संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए बुथ अध्यक्ष एवं बुथ सचिव को उनके जिम्मेवारी से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने महिला सशक्तिकरण पर सरकार द्वारा किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की। जिला संगठन प्रभारी रुदल राय ने अतिपिछडा़, दलित, महादलित, के उत्थान के लिए सरकार के प्रयासों की चर्चा की। विधानसभा प्रभारी मो अब्दुलला ने अल्पसंख्यक कल्याण पर सरकार की उपलब्धिया की चर्चा की। जिला महासचिव तकी अख्तर ने कानून के राज पर प्रकाश डाला। जद यू प्रदेश महासचिव डा दुर्गेश राय ने सात निश्चय ओर समाजिक सद्भाव पर सरकार द्वारा किए गए कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समाजिक सद्भाव रहने पर ही समाज ओर प्रदेश आज प्रगति ओर विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है। जद यू नगर अध्यक्ष अनस रिजवान ने शोसल मीडिया पर सकारात्मक गतिविधि पर विस्तार से चर्चा किया।
इस शिविर में बनारसी ठाकुर, प्रो देवनाथ सिंह, प्रो शाहिद अहमद, शारिक रहमान लवली, शकुंतला वर्मा, अंजनी कुशवाहा, मौनिका चौरसिया, कौशल कुशवाहा, दिनेश सिंह , रजा अहमद, शाबीर मंसुरी इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।