सुपौल, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान को लेकर सिमराही बाजार के लखीचंद हाई स्कूल प्रागंण में CAA , NPR और NRC के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व सांसद सह कांग्रेसी नेत्री रंजीता रंजन और जन अधिकारी पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संबोधित किया। जनसभा में भीड़ देख नेता द्वय गदगद दिखे और अपने संबोधन में जहां केंद्र सरकार के इस विल का घोर विरोध किया वहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री को जमकर लताड़ा। इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कन्हैया कुमार के आजादी के नारे भी लगाए। सभा मे बड़ी संख्यां में महिलाओं ने भाग लिया इस दौरान कार्यकारी युवा जिलाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में 120 मीटर तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। जो नर्पतपट्टी से सभा स्थल तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी बड़ी संख्यां में लोग शामिल हुए। कुणाल कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।