पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 फरवरी,20 ) । बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने एक बार फिर से एक नया पोस्टर जारी किया है। जहां सीबीआई ने इस हत्या से संबंधित जानकारी देने के लिए आम लोगों जनता से अपील की है साथ ही जानकारी देने वाले को 10 लाख का इनाम पुरस्कार भी देने की घोषणा की है।वहीं जारी किए गए पोस्टर में सीबीआई ने फोन और मोबाइल नंबर भी जारी किया है ताकि कोई भी आम आदमी भी जानकारी होने पर उस नंबर पर फोन कर सम्पर्क कर सके। वहीं सीबीआई द्वारा जारी इस पोस्टर को शहर के कई सार्वजनिक प्रमुख जगहों चौक चौराहों पर लगाया गया है। आपकों बता दें कि आज से 7 वर्ष पहले दिनांक 1 जून 2012 को बिहार के आरा जिले के कतिरा मुहल्ले में अहले सुबह 4 बजे हुए बरमेश्वर मुखिया की हत्या कर दी गई थी।जहां इस बेहद चर्चित हत्याकांड में शामिल अपराधियों का अब तक पता सुराग नहीं लग पाया है जहां आज भी CBI इन हत्यारों को बड़े शिद्दत से तलाश रही है। और इसी सिलसिले में CBI ने 4 साल पहले भी पोस्टर जारी किए थे। आपकों बता दें कि इस चर्चित घटना के 7 साल बाद भी आजतक CBI को इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल लोगों की तलाश जारी है जहां पोस्टर के जरिए जांच एजेंसी ने अपने तीन फोन नंबर भी जारी किए हैं।जिस पर सूचना देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम पुरस्कार देने की बात कही गई है।अब देखना यह बेहद दिलचस्प होगा कि सीबीआई का यह फार्मूला कहा तक कारगर साबित होता है। राजीव रंजन कुमार की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।