अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 फरवरी,20 ) । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के पबरा और ढट्ठा गांव के पास एक बिजली मिस्त्री का करेंट से झुलस जाने के कारण हुई live दर्दनाक मौत । बिजली मिस्त्री को झुलसते देखकर स्थानीय ग्रामीण सहम से गए । बिजली मिस्त्री के बारे में बताया जाता है की समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर गांव के रहने वाला है। वह पोल पर बिजली के तार ठीक कर रहा था की तार में करेंट दौड़ गई । जिससे बिजली ठीक करने के दरम्यान ही उसका मौत झुलसने के कारण हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।