अपराध के खबरें

छपरा दिघवारा निवासी अराधना कोमल ने जीता Miss Global Bihar 2020 का खिताब


अपने सारण जिले के साथ साथ बिहार को भी किया गौरवान्वित

ग्लोबल सीमांचल डेवलपमेंट सम्मिट 2020 का शुभारंभ डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने किया

राजीव रंजन कुमार

छपरा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी,20 ) । फरवरी में आयोजित ग्लोबल सीमांचल डेवलपमेंट सम्मिट 2020 के एक आयोजित बड़े मंच बिहार की सारण दिघवारा की बिटिया मिस ग्लोबल बिहार का खिताब आराधना कोमल को ग्लोबल सीमांचल एक्ससेलेन्से अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। वहीं इस आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेशवर पांडे के कर-कमलों द्वारा शुभारंभ हुआ।आपकों मालूम हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन श्री नीतीश चन्द्रा जी के द्वारा किया गया था जिनका मुख्य उदेश्य देश और बिहार में नशा मुक्ति के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना और कौमी एकता के लिए एक बड़ा संदेश देना है।वहीं मौके पर उपस्थित बिहार पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर श्री नीतीश चन्द्रा जी काफी प्रशंसा की।वहीं इस आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली अराधना कोमल ने कहा कि मैं भी इस नेक काम के लिए इस आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित शामिल होकर और सम्मानित होकर बेहद खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।और आगे उन्होंने ने कहा कि मैं अपने जन्मदिन के पूर्व संध्या पर इससे सुन्दर इतना बड़ा सम्मान और उपहार और कुछ नहीं हो सकता मेरे लिए।जहां आप सबों के सहयोग और आशीर्वाद से इस कार्यक्रम के संदेश को अधिक से अधिक सभी लोगों तक पहुंचाने की मेरी इमानदार कोशिश निरंतर जारी रहेगी।आगे अराधना कोमल ने Miss Global Bihar 2020 का खिताब जीतने पर उन्होंने कहा कि असीम कृपा के लिए मैं परमात्मा इश्वर का वंदन करती हूँ और आप सभी अपने चाहने वाले और शुभचिंतकों को हृदय से कोटी कोटी धन्यवाद देती हूं।आपकों मालूम हो कि सारण जिले के दिघवारा वार्ड नंबर 14 शंकरपुर नकटी देवी रोड बाबा अमरनाथ मंदिर दिघवारा निवासी लोको इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ प्रसाद की पोती और अशोक कुमार सिन्हा मधु सिन्हा की बेटी अराधना कोमल को miss global bihar 2020 के ख़िताब से नवाजा गया है जहां इस प्रतियोगिता में शामिल कुल 12 अंतिम प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए अराधना कोमल ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर खिताब जीतकर अपने सारण जिले के साथ साथ बिहार को भी गौरवान्वित किया है।आगे आपकों बता दें कि इस आयोजित प्रतियोगिता का आडिशन पुरे बिहार लेवल पर आयोजित किया था राजधानी पटना के पनाश होटल में।जिसमें अंतिम ग्रैंड फिनाले में कूल 12 फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए अराधना कोमल ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।वहीं बातचीत के क्रम में न्यूज सबकी पसंद टीम को बताते हुए अराधना कोमल ने कहा कि इस बड़ी सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता अशोक कुमार सिन्हा और मधू सिन्हा और अपने पुरे परिवार को और अपने चाहने वालों को देती हूं।जिनके बदौलत और सहयोग से आज इतने बड़े मुकाम पर मैं पहुंच सकी हूं।वैसे Miss Global Bihar 2020 का खिताब जीत चुकी अराधना कोमल एचडीएफसी बैंक दरभंगा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।वहीं अराधना कोमल की इस बड़ी उपलब्धि ने यह साबित कर दिखाया है कि आज के वर्तमान समय में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं भी कम नहीं है किसी भी क्षेत्र।जहां आज के दौर में महिलाएं भी हर क्षेत्र में अपनी बड़ी उपलब्धि और जीत का डंका बजाकर देश व समाज को एक बड़ा संदेश देने का कार्य किया है।वहीं खिताब जितने के बाद अपने गृह जिले के दिघवारा में पहुंची अराधना कोमल ने मां अंबिका देवी आमी पीठ का दर्शन किया अपने पुरे परिवार के साथ जहां उन्होंने अपने पुरे दिघवारा और छपरा वासियों अपने प्यार वो सहयोग आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live