अपराध के खबरें

आर के टी ए के राष्ट्रीय महामंत्री सह नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन(NFIR) के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री जी.गणेश्वर राव ने ट्रैकमेनो के साथ एक गेट टू गेदर मीटिंग का आयोजन किया


मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 फरवरी,20 ) । पूर्व मध्य रेलवे( ECR) के समस्तीपुर डिविजन के स्टेशन परिसर में ( RKTA) आर के टी ए के राष्ट्रीय महामंत्री सह नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन(NFIR) के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री जी.गणेश्वर राव ट्रैकमेनो के साथ एक गेट टू गेदर मीटिंग का आयोजन किया । इस दौरान श्री राव ने उपस्थित रेलवे के ट्रैकमैन भाइयों से कहा कि उनके हित के लिए वे अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे । ट्रैकमेंटेनर को सारी सुविधाएं मिले और उनका कैरियर का निर्माण हो सके इसके लिए वे सेक्शन से लेकर रेलवे बोर्ड तक आंदोलन करते रहेंगे । श्री राव ने कहा कि ट्रैकमेंटेनर रेलवे के विकास के लिए जितना संघर्ष करता है उतना हक उसे आज तक नहीं मिल पाया है । वह उनके हक के लिए तथा अधिकार के लिए लगातार संघर्ष जारी रखेंगे । इससे पूर्व श्री राव सोनपुर डिवीजन के दो लेवल क्रॉसिंग गेट मे जाकर वहाँ ड्यूटी कर रहे गेटमैन से मिला तथा उनकी समस्याओ को डी.आर.एम. तक पहुँचाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे मेंस काँग्रेस के डिविजनल उपाध्यक्ष श्री पिंटू कुमार, ECRMC के डिवीजनल कॉर्डिनेटर नर्मदेश्वर प्रसाद यादव ,ECR के RKTA जोनल अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, ECR के RKTA कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, जोनल सहायक सचिव अनूप कुमार साह , आर.के.टी.ए. के सोनपुर डिवीजन अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, आरकेटीए के डिविजन सचिव मुकेश कुमार चौधरी, सोनपुर डिवीजन के अशोक यादव, अमित कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कुंदन महतो, मीडिया प्रभारी सुमन सौरभ सिन्हा, रविकांत तिवारी, रोहित कुमार, ECRMC के कोषाध्यक्ष इमदाद अहमद, शाखा सचिव मदन कुमार महाशय, शाखा सचिव प्रयिब कुमार, मोहन साहनी इत्यादि मौजूद थे। सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्टिंग को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live