समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 फरवरी, 20 ) । समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिo की वार्षिक आम सभा शहर के नगर भवन में आयोजित की गयी l उद्घाटन बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार , प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , दरभंगा प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक जवाहर प्रसाद , शिक्षाविद अनंत कुमार राय तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित किया l अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, संचालन शिक्षाविद अनंत कुमार राय, स्वागत सम्बोधन बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता तथा धन्यवाद् ज्ञापन उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया l आमसभा में बैंक की वर्तमान स्थिति, प्रगति व प्रत्येक कार्यावली को रखा गया। बैंक बोर्ड द्वारा प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष के बजट एवं प्रस्तुत कार्ययोजना की कार्यावली को सर्वसम्मति से आमसभा द्वारा स्वीकृति दी गई। साथ ही वार्षिक लेखा विवरणी, अंकेक्षित ऑडिट रिपोर्ट, गत आय-व्यय का ब्योरा, निदेशक मंडल एवं बैंक में गठित कार्यरत अन्य कमेटी द्वारा सम्पादित कार्याें का अनुमोदन व बैठक की कार्यवाई की सम्पुष्टि की गई। बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2018 - 2019 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बैंक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि समस्तीपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । बैंक के जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।
सभा को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि पैक्स को किसान कल्याण केंद्र के तौर पर विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। तेरे शहर का पेट मेरे गांव की मिट्टी से पलता है, गौरतलब है कि अपना देश गांवों में बसता का सुनाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई के लिए प्रयास किया जा रहा है। कृषि हमारा व्यवसाय, पशु हमारा धन है। पैक्स का कप्यूटराइजेशन भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की 90 करोड़ आबादी कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है। किसानों के उत्थान करने में पैक्सों को अहम भूमिका निभानी होगी। इसके लिए पैक्सों को मजबूत बनाने की जरूरत है। मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता , दरभंगा प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक जवाहर प्रसाद , समस्तीपुर सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष सुनील कुमार , जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , निदेशक रामकलेवर सिंह , निदेशक राजेश सहनी, बैंक कर्मी सुशील कुमार , समाजसेवी अनंत कुशवाहा , राकेश कुमार ठाकुर , अरविन्द राय, विशेश्वर ठाकुर , उमेश प्रसाद यादव , सुरेश राय, अशोक साह, मनोज कुमार राय, बैंक के सभी शाखाओं के प्रबंधक, पैक्सों के प्रबंधक, विभिन्न प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी सहित काफी संख्या मैं बैंक के अंशधारी किसान व शहर के समाजसेवी भी उपस्थित थें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।