अपराध के खबरें

वैश्य पोद्दार संघ द्वारा ई0 योगेंद्र पोद्दार की श्रद्धांजलि समारोह के साथ ही हर्षोल्लास पूर्वक होली मिलन समारोह मनाया गया


होली मिलन समारोह के मौके पर वैश्य पोद्दार संघ द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया 

मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार के सम्पादक राजेश कुमार वर्मा को वैश्य समाज ने माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर शहर के जिला वैश्य पोद्दार संघ के द्वारा द्वितीय होली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय विधा विवाह भवन में मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पोद्दार ने किया । समारोह की शुरुआत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाएं व पुरूष अलग- अलग सामूदायिक समूह में दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। उक्त मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने आगुन्तक अतिथियों को संबोधित करते हुऐ कहा की समस्तीपुर वैश्य पोद्दार जिला इकाई अध्यक्ष श् जयप्रकाश पोद्दार का चुनाव 03 जनवरी 2019 को हुआ । इनके द्वारा अभी तक 1 वर्ष में स्वजातीय हित में जो कार्य किया गया उसका विवरण नहीं किया जा सकता है । श्री जयप्रकाश झारखंड में रहते हुऐ लोगों को उनके किडनी ट्रांसप्लांट कराने में अधिक मदद किया । वहीं 10 मार्च 2019 को प्रथम होली मिलन समारोह मिलन समस्तीपुर में मनाया। इन्होंने गरीब स्वजातिय की बच्ची की शादी हेतु मुफ्त विवाह भवन की व्यवस्था किया । वहीं बी० के० पोद्दार जिनका कार दुर्घटना हुई उनको अधिक मदद किया । वहीं पोखरैरा में रहने वाली एक अनाथ लड़की को संगठन द्वारा संगठन के खर्च शादी कराया । वहीं प्रत्येक गरीब लड़की की शादी में श्री शशि भूषण पोद्दार ( पंच कमल वस्त्रालय ) द्वारा पांच वस्त्र दिया गया। वहीं राजेंद्र पोद्दार, विजय पोदार बहादुरपुर के साथ ही गणेश आचार्य बरौनी निपनिया के बीच सामंजस्य समझौता कराया । वहीं समस्तीपुर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पोद्दार गांव-गांव जाकर स्वजातीय को जगाने का कार्य किया । होली मिलन समारोह का निमंत्रण स्वयं समस्तीपुर जिला में पड़ने वाले गांव में जा जा जाकर निमंत्रण दिये । संगठन के नाम पर खाता खुलवाया । कल्याण कोष की व्यवस्था किया । कोष की जमा राशि किन किन मध्य में किया जाएगा उसका विवरण निम्न है । दुर्घटना होने वाले स्वजातीय को फर्स्ट एड कराने में संघ द्वारा खर्च वहन करना, अनाथ लड़की - लड़कों भरण पोषण किया जाने के साथ ही जो गरीब स्वजातिय के बच्चे सरकारी मेडिकल या इंजीनियरिंग परीक्षा पास कर जाते हैं उन्हें नामांकन में मदद करना । इसके साथ ही स्वजातीय गणमान्य व्यक्ति के देहांत होने पर उनको श्रद्धांजलि देकर उनको याद करना । महिला सशक्तिकरण का पोस्टर लगाना । वहीं श्री विनय पोद्दार शिक्षक द्वारा घोषित किया गया कि आईएससी तक के विद्यार्थी को अंग्रेजी एवं हिंदी एवं एम.ए. तक आर्ट के विद्यार्थी को सभी विषय में मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा । इसके लिए प्रत्येक दिन 7:00 से 11:00 दिन तक नि:शुल्क वर्ग कक्ष का संचालन किया जाएगा। वहीं श्रीमती वीणा पोद्दार गायक रेडियो स्टेशन कलाकार द्वारा स्वजातीय लड़की को प्रत्येक रविवार को विधा विवाह भवन में मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा । इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी समारोह वैश्य पोद्दार की उपस्थिति में प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगा । वैश्य पोद्दार संघ जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा दूधिया होली मिलन समारोह 08 मार्च 2020 रविवार को मनाया गया । वहीं समारोह में स्वर्गीय योगेन्द्र पोद्दार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उक्त समारोह में नीलम पोद्दार, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सहित संपूर्ण वैश्य समाज के महिला प्रकोष्ठ बिहार, रामसागर पोद्दार प्रधान महासचिव, विजय कुमार पोद्दार कोषाध्यक्ष, उमेश पोद्दार संयोजक, शशि भूषण पोद्दार, एवं विकास पोद्दार, प्रभारी गौरी देवी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पोखरैरा, वीणा देवी सचिव, संयोजक उपाध्यक्ष गौरीशंकर पोद्दार, प्रतापपुर रामे राम मंदिर राम नरेश पोद्दार, पंजाबी कॉलोनी मुकेश पोद्दार, अशोक कुमार पोद्दार बहादुरपुर, राजकुमार पोद्दार पोखरैरा, सचिव गणेश पोद्दार, ओमप्रकाश पोद्दार, अमरनाथ पोद्दार, दलसिंहसराय डॉक्टर चंद्र देव पोद्दार सहित पोखरैरा के रामनाथ पोद्दार के साथ ही सैकड़ों पोद्दार समाज के साथ साथ दर्जनों पत्रकार शामिल हुऐ । वहीं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्तीपुर जिले के राजकुमार 'रौशन', राजेश कुमार वर्मा, मो० अफरोज, मो० फिरोज 'झून्नू', मनोज कुमार, अमर कुमार चन्दन, मनोज कुमार, मो० शाकीर रहमान, नवीन कुमार वर्मा, ठाकुर वरुण कुमार, निखील कुमार पत्रकारों को वैश्य पोद्दार संघ के समाज द्वारा माल्यार्पण के साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live