अपराध के खबरें

समस्तीपुर विधायक ने किया जितवारपुर, मोहनपुर तथा छतौना पंचायत में करीब 01 करोड़ 52 लाख से अधिक राशि की सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन


 राजेश कुमार वर्मा                                

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर विधायक ने किया जितवारपुर, मोहनपुर तथा छतौना पंचायत में करीब 01 करोड़ 52 लाख से अधिक राशि की सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जितवारपुर, मोहनपुर तथा छतौना पंचायत में करीब 01 करोड़ 52 लाख से अधिक राशि की सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया । मौके पर मोहनपुर पंचायत के हसनपुर में उनका जन्म -दिन भी हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया । विधायक ने केक काट कर तथा गरीब व जरूरतमंद छात्रों के बीच कलम, पेंसिल, कॉपी, किताब, डिक्शनरी, स्ट्रूमेंट बॉक्स आदि वितरित कर अपना जन्म -दिन राजद कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर मनाया l माननीय विधायक का भव्य स्वागत बैंड - बाजे तथा फूल -माला के किया गया तथा दीर्घायु व शतायु होने की कामना की गयी l क्षेत्र के लोगो ने कहा कि विधायक जी बेहद मिलनसार, कर्मठ तथा समाज के हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय है l उन्होंने अपने 09 वर्ष के कार्यकाल में अब तक भेदभाव रहित समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चहु: मुखी विकास किया है l समारोह की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, स्वागत सम्बोधन जितवारपुर चौथ के सरपंच विष्णु राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन समाजसेवी प्रमोद पंडित ने की l शुभारंभ के पश्चात विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लोगों से संवाद किया तथा स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए । विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुंदर सुसज्जित करने के मैं लगातार प्रयासरत हूं । क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्य प्रस्तावित है । आनेवाले समय में समस्तीपुर नगर परिषद् को नगर निगम का दर्जा भी मिले इस दिशा में क्षेत्रवासी के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है । अपने क्षेत्र का विकास ही मेरा पहला कर्तव्य है । जिसे मैं पूरी निष्ठा के साथ कर रह हूँ l आपलोगों ने जो स्नेह और आशीर्वाद देकर जिस पद पर बैठाया है, उसका पालन मैं बखूबी से कर रहा हूँ । विधायक ने कहा की मेरा प्रयास रहा है कि जनता से जूड़ी समस्याओं का अधिक से अधिक निपटारा यथाशीघ्र हो । कहा की वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है l क्षेत्र का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहां भी सड़कें निर्माण के लिए अभी बाकी हैं, उन सभी का चरणबद्ध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है । सभी जर्जर सड़कों पर मेरी नजर है । उन्होंने आगे कहा कि जिस क्षेत्र में आपसी समरस्ता आपसी सहयोग एकजुटता होती है, उस क्षेत्र की प्रगति एवं विकास तेजी से आगे बढ़ता है। मौके पर सरपंच विष्णु राय, वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र राय, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, समाजसेवी सत्येंद्र यादव, युवा राजद के प्रांतीय नेता पप्पू यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, मुखिया चन्दन कुमार, मुखिया राजीव कुमार राय, मुखिया मुकेश कुमार, समाजसेवी प्रेम कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, वरीय राजद नेता जगदीश राय, दीपक यादव, शशि यादव, प्रमोद पंडित, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, विजय सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी, मोo बशीर अहमद, मोo रिज्जू इस्लाम उर्फ टी.टी.बाबू , मोo सिराज खान, मोo आसिफ इकबाल, चन्दन कुमार, सुरेन्द्र राय, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार राय, वृजनंदन राय 'राजू ', गुड्डू कुमार, योगेन्द्र पंडित, परमानंद राय, आनंद कुमार, धीरज कुमार, मो० अज़ीम, मोo अबूलैस अंसारी, आलोक कुमार, बुलेट कुमार, संदीप कुमार, अट्टा यादव, सतीश यादव, जयलाल राय, मनोज पासवान सहित सैकड़ों स्थानीय लोग भी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live