सुपौल,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च, 20 ) । सुपौल जिले में हुऐ भीषण सड़क हादसे में 02 की मौत हो गई है, वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल है । उक्त घटना सदर थाना के डकही घाट के पास बारात से लौट रही बस और इनोवा कार में भीषण टक्कर हो गई । इनोवा कार में उस वक्त 05 लोग सवार थे जो सिंघेश्वर से बाराती से लौट रहे थे । इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने इनोवा में टक्कर मार दी इससे 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही तीन लोगों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक सुपौल शहर के ही रहने वाले थे। इस भयानक हादसे से इलाके में कोहराम मच गया,घटना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मौकाएवारदात पर घटनापरांत पहुंचे सुपौल सदर थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने मृतकों के शव को कब्जे में करते हुऐ अंतपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा वहीं घायलों को समूचित इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जहां वे जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित कुणाल कुमार की रिपोर्ट ।