अपराध के खबरें

अरविन्द अकेला कल्लू की पत्थर के सनम ने 03 दिन में 05 मिलियन व्यूज किया पार


अनूप नारायण सिंह 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । भोजपुरी सिनेमा के चहेते युवा सुपरस्टार कल्लू और क्रश गर्ल यामिनी सिंह के जानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म पत्थर के सनम फुल मूवी को यूट्यूब पर 03 दिन में 05 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। यह सुपरहिट फुल मूवी यूट्यूब पर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। यह पूरी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। कल्लू और यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रही है। बेटी की महत्त्वाकांक्षा को जन जन में संचार कर रही फिल्म पत्थर के सनम सिनेमाघरों में सफलता का परचम लहराने के बाद इस फ़िल्म को यूट्यूब पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
गौरतलब है कि अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह युगल जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। हर एंगल से यह फिल्म बेस्ट है। दर्शको के लिए पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखने वाली यह स्वस्थ मनोरंजक  फ़िल्म है। फ़िल्म के गाने और संवाद बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय हैं। इसके कई गाने काफी वायरल हुए है। फिल्म ऑडियो, वीडियो, सैटेलाइट राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने लिया है। 
उल्लेखनीय है कि राजघराना फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'पत्थर के सनम' के निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। निर्देशक नीरज रणधीर हैं। सह निर्माता अमित कुमार हैं। कथा, पटकथा व संवाद प्रवीण चन्द्र ने लिखा है। संगीतकार रजनीश मिश्रा व छोटे बाबा बसही तथा गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, रजनीश मिश्रा, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, इरशाद खान सिकंदर हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला नागेन्द्र दूबे, संकलन संतोष हरावड़े का है। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय महानंद, देव सिंह, प्रेम दूबे, अनीता रावत, रूपा सिंह, दीपक सिन्हा आदि हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live