अपराध के खबरें

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने अपनी 04 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय मुसरीघरारी से समस्तीपुर समाहरणालय तक मौन जुलूस यात्रा निकाल किया विरोध प्रदर्शन



राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय  06 मार्च 20 ) । समस्तीपुर जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा अपनी 04 सूत्री मांगों को लेकर मुसरीघरारी से समस्तीपुर समाहरणालय तक एक दिवसीय मौन जुलूस यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । उपरांत अपनी मांगों  से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी से लेकर अनुमंडल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को दिया । उक्त ज्ञापन में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मालाकार ने कहां है कि ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर, उजियारपुर, खानपुर, बिथान रोसड़ा, वारिसनगर, ताजपुर के सदस्य विगत कई वर्षों से थाना अध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या प्रहरी के साथ ही रात्रि प्रहरी,  जुआ बंदी से लेकर राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं । परंतु इस कार्य में हम लोगों को कुछ भी नहीं मिलता है । इसके साथ ही उन्होंने अपनी  मुख्य मांगों में  लाठी, टॉर्च, के साथ ही वर्दी उपलब्ध कराने, मानदेय के साथ-साथ स्थाई नियुक्ति करने, जीवन सुरक्षा बीमा करने के साथ ही ग्रामीण पुलिस या अन्य कर्मचारी की नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग  मुख्य है । जिलाध्यक्ष श्री मालाकार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र अपनी समस्याओं को लेकर मुसरीघरारी से  मौन जुलूस पदयात्रा निकाल अपनी मांग को बुलंद  करने का काम किया है । मौके पर दर्जनों पुलिस मित्र महिला व पुरूष शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live