उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) ।
कोरोना वायरस महामारी से उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो के बचाव हेतु उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने जिला योजना पदाधिकारी समस्तीपुर को पत्र लिख कर साबुन तथा मास्क की खरीद व वितरण हेतु अपने विधायक निधि से 09 लाख 98 हजार रुपये की अनुशंसा की है l उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि अनुशंसित राशि में से 04 लाख 99 हजार रुपये का साबुन तथा 04 लाख 99 हजार रुपये का मास्क खरीद कर उसका वितरण उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उजियारपुर तथा दलसिंहसराय प्रखंड के गरीब व जरूरतमंद लोगो के बीच किया जाय । उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l उजियारपुर विधायक के इस पुनीत पहल पर राजद नेता नंदकिशोर महतो, प्रभु नारायण राय, चंदन कुमार, प्रमोद राय, मोo जाबिर, मोo परवेज आलम, राजीव सर्राफ, राजेन्द्र सिंह, डाo रामपुकार कुशवाहा, जागेश्वर बैठा, सियाशरण पासवान, मोo नसीम, बबलू राही, डाo गोपाल चौरसिया आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय विधायक के प्रति धन्यवाद् व आभार प्रकट किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।