अपराध के खबरें

शराब नहीं पीने देने को मो0 हलीम को रंगदारों ने बुरी तरह मार पीट कर किया जख्मी, पीड़ित ने जख्मी करने का लगाया आरोप


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने और शराब नहीं पीने देने पर घर में घुसकर बदमाशों ने पहले जमकर उत्पात मचाया,और फिर सो रही छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया । इसके साथही परिजनों को पीटा तथा हजारों रुपए की संपत्ति व नगदी लूट ली। घटना  नगर थाना क्षेत्र के धरमपुर की है। पिटाई से जख्मी लोगों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में मो. हलीम और उनकी भतीजी नज़मा शामिल हैं। इस घटना को लेकर मो. हलीम ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसमें गांव के इरसाद, तनवीर उर्फ़ तन्नू और शिबू के अलावा आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है। मो. हलीम ने आवेदन में कहा है कि इरसाद मियां ने अपने सहयोगियों के साथ घर पर धावा बोल दिया। घर में शराब पीने पर मना करने पर घुसकर मारपीट किया । जो मिला उनके साथ मारपीट की और हमारी भतीजी के साथ गलत करने के नियत से उसका सारा कपड़ा फाड़ दिया,जब आरोपी इसमे कामयाब नहीं हुआ तो घर मे रखा सारा सामान को तोड़ दिया। गले से सोने की चेन व नगदी लूट लिए, वही एक आरोपी शिबू अपराधी है जो कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुआ है इस पे कई मुकदमे अभी भी चल रहा है । सदर अस्पताल में इलाज कराते हुऐ पत्रकारों से लगाया गुहार । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live