समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर प्रीतिश कुमार के द्वारा एक टीम की गठन की गई। जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक टीम द ब्रजकिशोर सिंह थानाध्यक्ष कल्याणपुर, पुलिस अवर निरीक्षक आफताब अहमद खान, पुलिस अवर निरीक्षक टूनानंद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा ग्राम लदौड़ा में छापेमारी की गई । छापामारी के क्रम में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली। वहीं छापेमारी में एक देसी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, के साथ ही 04 चक्का वाहन बरामद हुआ । इसके साथ ही एक अपराधी की भी गिरफ्तारी की हुई । जो पहले से ही कई कांडों में आरोपित रहा है । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम प्रशांत कुमार उर्फ मनी, माली नगर थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर का रहने वाला बताया जाता हैं । प्रारंभिक पुछताछ से पता चला कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है और कई बार जेल जा चुका है । कुछ दिन पहले लदौड़ा चौक से पूर्व में जेल भेजे गए । रमेश ठाकुर से लेनदेन का विवाद चल रहा था । उसी के घर से रुपया लेने के लिए अपने साथी को साथ इकट्ठा हुआ था । अपराधियों के द्वारा भागने के क्रम में फायरिंग भी की गई थी । अनुसंधान किया जा रहा है ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी । वहीं कल्याणपुर थाना कांड संख्या 0139/12 धारा 147, 148,149 एवं कई कांडों में तथा आपसे में अभियुक्त रहा है । पहले भी पूछा थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है । अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल 10 जिंदा कारतूस 04 चक्का गाड़ी बरामद हुआ है । उपरोक्त जानकारी आज प्रेस वार्ता में सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।