अपराध के खबरें

नवादा : नक्सलियों ने कथित तौर पर पोस्टर चस्पा मांगी 10 लाख की रंगदारी


-पुलिस की उड़ी होश कहा प्रथम दृष्टया यह असामाजिक तत्वों की करतूत है

आलोक वर्मा /सुनील कुमार

नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । जिले में नक्सलियों द्वारा पोस्टर चस्पा कर एक बड़ी राशि रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिससे प्रशासन की होश उड़ गयी है । मामला जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के दुधपनियाँ गाँव की है । जहां सहदेव साव के मकान के दरवाजा पर पोस्टर चिपकाकर गांव के ही दो लोगों से पांच-पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग किया गया है । वहीं रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहदेव साव के मकान के दरवाजे के पास सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक सफेद कागज पर लाल रंग की कलम से लिखा हुआ पोस्टर देखा। माओवादी के नाम से लिखे गए इस पोस्टर में मथुरा साव के बेटा सहदेव साव और सीताराम महतो के बेटा अनिल कुमार से पांच -पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए होली के पूर्व छतवैया पहाड़ के मंदिर के पास पहुंचाने की धमकी दी गई है । इधर पोस्टर चिपकाने की सूचना के बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया पोस्टर चिपकाने की घटना को असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जाना प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटना की सनहा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित सुनील कुमार/आलोक वर्मा की रिपोर्ट नवादा से ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live