समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 मार्च,20 ) । बाल सुरक्षा के लिए कार्यरत चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय निःशुल्क फोन सेवा 1098 की जानकारी हेतू कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र, समस्तीपुर के तत्वावधान में मोहनपुर प्रखंड के विनगामा गांव स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभागार में आयोजित युवा नेतृत्व और सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर में बाल सुरक्षा के लिए कार्यरत चाइल्ड लाइन के राष्ट्रीय निःशुल्क फोन सेवा 1098 के संबंध में समस्तीपुर जिला के लगभग बीस प्रखंड से आये प्रतिनिधि युवा-युवतियों को जानकारी देते हुए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव-सह-निदेशक, चाइल्ड लाईन, समस्तीपुर सब सेन्टर पटोरी के सुरेन्द्र कुमार एवं साथ में हैं सब सेन्टर पटोरी की टीम लीडर माला कुमारी व टीम मेम्बर संगीता कुमारी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।