नई दिल्ली/भारत/पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) ।
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के बीच भारत सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लियाया है। जहां मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि अगले 10 दिनों तक देश के अंदर कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी जहां मौजूदा हालात को देखते हुए दिनांक 31 मार्च तक सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और अप्रैल महीने में नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आपकों बता दें कि भारत सरकार के इस फैसले के बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है जहां साथ ही साथ NTA ने जेईई की परीक्षा स्थगित कर दी है।तो वहीं एमएचआरडी की तरफ से परीक्षाओं को स्थगित करने से संबंधित एक आदेश यूजीसी के साथ-साथ ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन और सीबीएसई के चेयरमैन को भेज दिया गया था। जिसके बाद सीबीएसई ने परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं
सरकार के इस आदेश के बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों को अब परीक्षा की नई तारीखों के ऐलान का इंतजार करना होगा। जहां सीबीएसई बोर्ड ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि दिनांक 31 मार्च के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।