अपराध के खबरें

बड़े पिता के बेटे ने सात वर्षीय मासूम से किया रेप, आबरू की कीमत लगाई 10 रुपए


 डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी 

रायबरेली,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । रायबरेली में सात वर्षीय मासूम बच्ची से उसके बड़े पिता के लड़के ने रेप की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है। पीड़िता जब घर पहुंची और मां ने बेटी के बहते हुए खून को देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। 
पीड़ित मासूम के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय बच्ची के बड़े पिता ओम प्रकाश का 16 वर्षीय पुत्र अनूप वहां आया और बच्ची को बाग से बेर तोड़ने के बहाने लेकर गया। बाग मे ले जाकर उसने मासूम के साथ रेप किया। बच्ची जब चीखने चिल्लाने लगी तब आरोपित ने उसे दस रूपए दिए के कुछ खा लेना। और अगर किसी को घटना के बारे मे बताया तो जान से मार डालेगा। डरी सहमी मासूम जब घर पहुंची तो मां बेटी के बहते हुए खून को देखकर सब समझ गई। तत्काल पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। 
एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि बुधवार देर रात थाना डलमऊ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। मौके पर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी तत्काल पहुंचे वहां पड़ताल की और पीड़िता को इलाज और मेडिकल के लिए तत्काल भेजा गया। वादी की तहरीर पर मुकदमा क़ायम किया गया है। उन्होंने बताया कि नाम संज्ञान मे आने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पीड़िता का 161 और 164 का बयान लेकर आगे वैधानिक कार्यवाई करेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live