अपराध के खबरें

जितवारपुर निजामत पंचायत में मुखिया शालिनी देवी, वार्ड 13 के वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने युवा ग्रामीणों के मदद से कई दशकों से लंबित सड़क का मुख्यमंत्री गली -नाली योजना के तहत किया शुभारम्भ


राजेश कुमार वर्मा
 
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या - 13 में जितवारपुर निजामत पंचायत में मुखिया शालिनी देवी, वार्ड 13 के वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने युवा ग्रामीणों के मदद से कई दशकों से लंबित सड़क का मुख्यमंत्री गली -नली योजना के तहत शुभारम्भ किया । 
      इस सराहनीय कदम में पंचायत के युवाओं का बहुत ही बड़ा योगदान रहा , जिनके पहल के वजह से आज इस कई वर्षों से लंबित सड़क को बनाने का कार्य शुरू हुआ । इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से क्षेत्र में ख़ुशी व हर्ष का आलम है l शुभारंभ स्थानीय मुखिया शालिनी देवी तथा वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया एवं इसकी आधारशिला रखी l वहीं, समारोह में मुखिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 'जितवारपुर निजामत' पंचायत स्मार्ट विलेज बनने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है। रोज नए नए कार्य का शिलान्यास, नए योजनाओं का उद्घाटन यहां हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया शालिनी देवी तथा संचालन वार्ड सदस्य सुनीता देवी तथा धन्यवाद् ज्ञापन सरपंच समाजसेवी प्रेम कुमार राय ने की l अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मुखिया शालिनी देवी ने कहा कि यह एक शुरुआत है l साथ ही पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए जन सहयोग की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि स्थानीय मुखिया शालिनी देवी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज गांव की महिलाओं को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पड़ता है और गांव के लोगों को चलने के लिए पक्की सड़कें उपलब्ध हैं। जितवारपुर निजामत पंचायत में पिछले 04 वर्षों से सरकार की योजनाएं सबसे पहले धरातल पर दिखने लगता है इसके लिए मुखिया शालिनी देवी धन्यवाद् के पात्र है l मौके पर समाजसेवी प्रेम कुमार, नन्दन यादव, सोहन यादव, चन्दन यादव, उमेश राय, दिनेश राय, राजेश कुमार आर्यन,रवि कुमार, सहदेव राय, रविन्द्र कुमार,शिवम कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live