अपराध के खबरें

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के मंदिर स्थल पर 132 वांं जन्मोत्सव एवं विराट सत्संग समारोह का आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा/हरेश्वर दादा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले के स्थानीय बाजोपुर गांव स्थित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के मंदिर अस्थल पर आज 132  वांं जन्मोत्सव एवं विराट सत्संग समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परम दयाल श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के भाव धारा में सत्संग आयोजित हुआ जिसका उद्देश्य वर्तमान समस्याओं का निराकरण कर पृथ्वी पर धर्मराज स्थापित करना है पृथ्वी पर विधमान सामाईक विसंगति विकृति उन्मूलन कर आदर्श व्यक्तित्व निरमा नार्थ जनहित मुक्त क्रिया कलाप  को जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है इस अवसर पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का अनंत भक्त खगरिया के श्री क्रांति दा अपने भजनों से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया । वही मुजफ्फरपुर से रेडियो स्टेशन की कलाकार मंजू कुमारी के भक्तिमय धुन पर सभी भक्तों झूम झूम कर नाचने लगे,इस अवसर पर श्री शिवेश्वर दास जी के अध्यक्षता में धर्मसभा का आयोजन किया गया । वीरगंज नेपाल से सहप्रति ऋतिविक श्री अशोक कुमार चौरसिया ने पारिवारिक जीवन मे श्री श्री ठाकुर की दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे कहा माता-पिता के प्रति संतान के कर्तव्य पर धर्मप्रेमियों का मन जीत लिया । वही बक्ता के रूप में- कमलेश कुमार झा, बलराम दास, हरेश्वर कुमार, राजकुमार प्रसाद, शिव किशोर प्रसाद, भबेश मिश्रा, उमेश कुमार ठाकुर, दिनकर मिश्रा, संजीत कुमार झा, रौशन कुमार, चिरंजवी प्रसाद, सचिदानंद, प्रकाश दास, बृजेश तिवारी ने अपने अपने प्रवचन से सत्संगी माता एवं भाइयो के दिल को जीता, इस 132 वां जन्महोत्सव में करीब 22 के करीब धर्मप्रेमियों की उपस्थिति थी, 115 लोगो ने गुरु मंत्र को ग्रहण कर अपने आपको सार्थक किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित हरेश्वर दादा की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live