रविशंकर चौधरी, विधि संवाददाता की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत हीरो बाईक एजेंसी के दुकानदार को घेरकर मारपीट कर एक लाख 34 हजार पॉकेट से लुटेरों ने लूटपाट किया। उक्त मामले में दो आरोपी पर नामजद प्राथमिकी की गई हैं। बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के हीरो बाइक एजेंसी के मालिक दीपक कुमार अपने घर से रोजमर्रा की तरह अपनी एजेंसी पर 02 मार्च को दिन के 9:30 बजे जा रहे थे । इसी क्रम में गांव के ही परसादी राय संजय राय ने उनकी बाइक रोककर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पॉकेट में रखे हुए बाइक के बिक्री के रुपए ₹133455 निकालते हुए गले के 17 ग्राम सोने की चेन छीन ली। पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना को लेकर बाइक एजेंसी के मालिकों में काफी आक्रोश है। कल्याणपुर प्रभारी थाना अध्यक् अजीत कुमार त्रिवेदी ने कल्याणपुर थाना कांड संख्या 51/20 दर्ज कर नामित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट ।