प्रथमदृष्टया में स्थल जांच के बाद लगाया गबन करने का आरोप
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज पुरुषोत्तमपुर अनु में 14वें वित्त आयोग से 2 गाड़ियो को करवाने के नाम पर 13 लाख रुपये गबन करने की शिकायत के आलोक में आज खानपुर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश दास ने उक्त दोनों योजनाओं के स्थल का निरीक्षण किया।शिकायत की गई दोनों योजनाओं में एक योजना महेश महतो के घर से स्टेट बोरिंग तक पीसीसी सड़क ढलाई कार्य के लिए ₹ 9 लाख एवं प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर दाखिली के सहार दीवारी निर्माण कार्य के लिए रुपए 4 लाख के निकासी की बात सामने आई है,जिसकी पुष्टि भारत सरकार के द्वारा बनाए गए ग्राम संवाद ऐप पर प्रदर्शित हो रही है। ग्राम संवाद ऐप में इन दोनों योजनाओं के लिए कुल ₹1300000 निकासी की बात प्रदर्शित हो रही है। दोनों योजनाओं के योजना स्थल का निरीक्षण उपरांत संवाददाताओं से बातचीत में खानपुर प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया गबन की बात सामने आ रही है जिसमें धरातल पर उपरोक्त दोनों कार्यों में से किसी भी कार्य के नहीं होने के साक्ष्य सर जमी पर ही उपलब्ध हैं जहां किसी भी काम को नहीं किया गया है। स्थानीय पंचायत सचिव के अवकाश से लौटने पर पंचायत की कैश बुक का मिलान कर राशि के निकासी की जानकारी प्राप्त की जाएगी तत्पश्चात जिला उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक जगदीश पासवान, मुखिया पति छोटे लाल शर्मा, अरविंद कुमार राय, गांगो राय, कुणाल कुमार राय, महेश महतो, मोहन चौधरी, सतीश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशंवत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।