समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च, 20 ) । पटना उच्च न्यायालय के स्टे आदेश के बाबजूद झूठे मुकदमें में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ दलसिंहसराय के डीएसपी कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर धर्मपाल, उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह एवं अंगारघाट थाना के एसआई चौबेजी पर कारबाई की मांग को लेकर 14 मार्च को भाकपा माले कार्यकर्ता 11.30 बजे मालगोदाम चौक से जुलूस निकालकर एसपी के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए खेग्रामस के जिलाध्यक्ष सह माले नेता उपेंद्र राय ने कहा कि प्रदर्शन की अनुमति हेतु एसपी एवं अनुमंडलाधिकारी को आवेदन पत्र दे दिया गया है । उन्होंने कहा कि दलित- गरीब के लिए संघर्ष करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है एवं दलाल, अपराधी, शराब माफिया पुलिस मेलजोल कर अवैध कार्यों को बढ़ावा दे रही है । भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी ।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले उक्त पुलिस अधिकारियों पर हाईकोर्ट के आदेश के अवमानना के खिलाफ अवमानना का मुकदमा करेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।