खेरागढ़/आगरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । आगरा के खेरागढ़ देहात -कागारोल कस्बे में स्थिति एक मंदिर परिसर में आज साफ सफाई करने पहुँची 14 वर्षीय हरिजन किशोरी से मन्दिर के पुजारी जगदीश दास ने छेड़छाड़ की । उक्त किशोरी ने पुजारी बाबा से बचने के लिए शौचालय में घुस गई ।इस मामले की जानकारी जब लोगों को हुई तो गुस्साए लोगों ने पुजारी के खिलाफ मन्दिर पर जमकर हंगामा किया । उक्त घटना की सूचना विहिप के जिला मंत्री अचल रावत द्वारा 112 नम्बर को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीओ अछनेरा बीएस वीर कुमार एवं थाना मलपुरा, खेरागढ़ का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुँच गया । पुलिस ने आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया ।वही उक्त घटना को लेकर किशोरी के दादा की ओर से पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है । पीड़िता किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए हायर सेंटर भेजा गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।