जयपुर/राजस्थान । देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू होने के बाद राजस्थान जयपुर कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले 14 बिहार के मजदूर वहां से पैदल बिहार के लिए अपने घर जाने के लिए निकल पड़े हैं। आपकों बता दें कि दिनांक 21 मार्च को जयपुर से निकले एवं कई दिक्कतों का सामना करते हुए ये सभी मजदूर मंगलवार को आगरा पहुंचे जहां इनमें से एक बिहार के सिफॉल निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि एक महीने पहले अपने 14 साथियों के साथ जयपुर के कोल्ड स्टोरेज में काम करने के लिए गया था। जहां अभी 25 दिन ही हो पाए थे कि सरकार के आदेश पर कोल्ड स्टोरेज को बंद कर दिया गया। जहां इसके बाद कोल्ड स्टोरेज मालिक ने दो हजार रुपये देकर उन्हें सबको घर भेज दिया है। मगर जयपुर में कर्फ्यू लगा हुआ है जहां इस कारण कोई वाहन नहीं चल रहा और सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।