पुलिस ने पांच अपराधी को दो पिस्टल और पांच जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, लूटपाट की बड़ी घटना होने से पहले ही लिया हिरासत में
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । राजधानी पटना में एक बड़े कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया जाना था । अपराधी के निशाने पर पटना के कंकड़बाग में स्थित एक बड़ा शो रूम था । शो रूम में डेली कलेक्शन के रुपए रखे हुऐ थे । जिसे बैंक में जमा करने के लिए ले जाना था । ये पूरी बात अपराधियों को पता था । कैश लूटने के लिए अपराधियों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी । हथियार भी मंगवा लिया गया था । लेकिन अपराधी अपनी प्लानिंग को अंजाम दे पाते, उसके पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी ।
समय रहते इसकी जानकारी एसटीएफ को मिल गई । मामले की जानकारी पटना पुलिस को भी हुई । इसके बाद एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने एकसाथ मिलकर कार्रवाई शुरू की । मिले इनपुट के आधार पर कंकड़बाग में अपराधियों के उस ठिकाने पर छापेमारी की गई जहां, कैश लूट की प्लानिंग सेट की जा रही थी । अपराधियों के ठिकाने की घेराबंदी की गई । पुलिसकर्मियों ने उन्हें भागने का कोई मौका नहीं दिया । ये पूरी कार्रवाई शनिवार की सुबह की है । एसटीएफ की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है । छापेमारी कर एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने एक साथ कुल 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । जिसमें हाजीपुर सदर का शानू कुमार, अंकित कुमार, हाजीपुर बागमली का अभिषेक कुमार, हाजीपुर के हरिहरपुर का दीपक कुमार और पटना के परसा बाजार का राहुल कुमार शामिल है । वहीं पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 05 गोली भी बरामद की है । समय पर सूचना मिलने और कार्रवाई किए जाने की वजह से एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने एक बड़े वारदात की घटना को अंजाम देने से पहले ही रोक लिया । अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया । फिलहाल इन सभी से पटना पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशित ।