अपराध के खबरें

राघवा छपरा महोत्सव में देवी और श्यामली श्रीवास्तव की धूम सामाजिक योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए 15 विभूति


पंचमुखी महावीर मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

अनूप नारायण सिंह 

मुजफ्फरपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । भोजपुरी गायिका देवी के कर्णप्रिय गीत अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव के नृत्य और दूरदर्शी के हास्य रस में डूबा राघवा छपरा महोत्सव । देर रात मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के रधवा छपरा गांव में पंचमुखी महावीर मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव हास्य सम्राट सत्येंद्र सिंह दूरदर्शी नायक लेसारी लाल यादव गायिका रेनू यादव गायक सोनू सिंह रवि शास्त्री रियलिटी शो स्टार भवानी पांडे ने अपने हुनर के रंग में लाखों की भीड़ को रंग दिया । वहीं पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय विकास मिशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का इवेंट मैनेजमेंट अरनव मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया था बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भुषण कुमार सिंह बबलू जी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा पुत्र बाबा गुडु बाबा अंजू रोमा वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र तिवारी बिल्डर संजय प्रताप सिंह ज्योतिषाचार्य रूपेश कुमार पाठक राज ट्रामा हॉस्पिटल के प्रमुख डा विजय राज सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह सोनपुर शैलेश कुमार सिंह बनियापुर पत्रकार शशिभूषण सिंह बब्बन सिंह शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह विवेक विश्वास पंडित राकेश समेत दर्जनों गणमान्य जन उपस्थित थे । उक्त आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि और नगाड़े के गर्जना के साथ हुआ । अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शंख वादक डॉ विपिन मिश्रा उनके सहयोगी अमरनाथ झा के द्वारा मंच पर शिव स्त्रोत शिव पूजन अभ्यंगम का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर गंगा बचाओ अभियान समिति ट्रस्ट के गुड्डू बाबा के द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के 15 ईमानदार लोगों को समाजिक योद्धा सम्मान प्रदान किया गया । सम्मान प्राप्त करने वालों में बिहार युथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू, पद्मश्री राजकुमारी देवी, अविनाश कुमार, श्रीकांत कुशवाहा, गणिनाथ साहनी, पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, शशि भूषण सिंह, पंकज राकेश, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, पंकज चौधरी, दिव्यांग संदीप सागर, डी एन सिंह, दीपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार सिंह, फिल्म अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव, गायिका देवी हास्य सम्राट सतेंद्र दूरदर्शी भी शामिल थे । तत्पश्चात भोजपुरी के सुपरस्टार नायिका श्यामली श्रीवास्तव ने भोजपुरी के पारंपरिक होली गीत रंग दर बताते हजार गारी गाने पर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके बाद मंच पर आए रियलिटी शोज स्टार भवानी पांडे ने आरा से पाजेब बलम जी गा कर वाहवाही लूटी मंच पर आए गायक लेसारी लाल यादव ने कई पारंपरिक होली गीत और भक्ति गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया पश्चात मंच पर आई देवी ने अपने हिट गीत बहे के पुरवा रामा अंगूरी में डस्ले बिया नगीनिया राजा लेके ढोल बाजा को गा कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया मंच स्टार सोनू सिंह और बलिया की गायिका रेनू यादव ने अपने पारंपरिक भोजपुरी लोकगीतों से एक अलग ही समा बांध बीच-बीच में हास्य सम्राट सतेंद्र सिंह दूरदर्शी ने अपने हास्य के बयान चलाएं मंच संचालन बिग गंगा के एंकर अनूप नारायण सिंह ने किया आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक रुपेश कुमार पाठक ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभिषेक कुमार ओम कुमार सिंह रोहित कुमार संजीव कुमार का भी अहम योगदान रहा। इस अवसर पर फिल्म निर्माता शैलेश कुमार सिंह ने खेसारी लाल यादव श्यामली श्रीवास्तव रेनू यादव राजीव मिश्रा को लेकर एक नई भोजपुरी फिल्म बनाने की घोषणा की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live