राजेश कुमार वर्मा
कानपुर, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । बिल्हौर कानपुर नगर क्षेत्र के नदीहा धामू गाँव में दबंगों ने घर में घुस कर शरवेश रामू हीरा दीपू राहुल आकाश राजेश संजय प्रदीप, लक्षमी देवी छोटू रिंकू अखिलेश सनी को 100 पुलिस ले गयी लेकिन दिल दहला देने वाली वार दात सारे घायलो को 108न. से अस्पताल जाने के बाद 15 लोग रामू के साले व अन्य गुंडे आके व साथ प्रदीप सन्जय ने मिलकर कर घर में छोटी बच्ची 5 साल इसानी को पटक दिया व राजकुमारी को दोबारा घर में घुस कर दरवाजा तोड़ कर बुरी तरह से मारा कपडे फाड दियें घर में रखें पैसा सामान उठा ले गयें छेड़छाड़ भी की प्रारथीनी की शिकायत थाना ककवन में अभी तक दर्ज प्रारथीनी का पूरा शरीर काला पडा हैं सरियों से मारा गया है किराये के गुंडों द्वारा कोई मेडिकल नहीं कराया गया है प्रार्थीनी की हालत बहुत गम्भीर है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।