सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत सिसवन प्रखंड के खजुआन ग्राम निवासी सुनील प्रसाद की 15 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी को रविवार की शाम बिच्छू ने डंक मार दिया । इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन फानन में पीड़ित लड़की को इलाज के लिए चैनपुर लाया हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दिया । छपरा पहुचने पर डाक्टरों ने लड़की को मृत्य घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया की सुधा कुमारी रविवार की शाम अपने घर के चूल्हे से राख निकाल रही थी की चूल्हे में बैठी बिच्छू ने डंक मार दिया। जिसे परिवार के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके कारण परिवार के लोग सदमे में आ गए है और शोकाकुल है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पाण्डेय की रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार ने प्रेसित किया ।