जब तक हम सबों की मांग राज्य कर्मी का दर्जा सरकार मान नहीं लेती है तब तक हम लोग सरकार की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे : हड़ताली शिक्षक
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । जिले के कल्याणपुर प्रखंड बीआरसी पर 16वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांग पर डटे रहे। शिक्षक नेता जय किशोर राय, अजीत कुमार देव, फरीदा खातून ने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम सबों की मांग राज्य कर्मी का दर्जा सरकार मान नहीं लेती है तब तक हम लोग सरकार की गीदड़ भभकी से नहीं डरेंगे। संबोधन पर तालियों की गड़गड़ाहट से हड़ताली शिक्षकों का हौसला और बुलंद हो गया। नारेबाजी में विवेक कुमार झा, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, दीपक कुमार, प्रभु राम, अभय कुमार, जुगेश्वर राय, सुरेंद्र ठाकुर, आशा कुमारी, अवधेश कुमार, शंभू शरण शर्मा, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, बबीता कुमारी, शाहीन परवीन, सुप्रिया कुमारी, रंजीत कुमार, रागिनी कुमारी, सैयद अनवर फिरोज, शाहजहां तबस्सुम, सुधा देवी, नाबालिक कुमार गुप्ता सहित 200 से अधिक शिक्षक धरना-प्रदर्शन में बीआरसी परिसर में मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट ।