राजेश कुमार / आलोक वर्मा
गोविंदपुर/नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । नवादा जिलान्तर्गत गोविंदपुर प्रखंड के बीआरसी भवन के गेट पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के प्रखंड इकाई गोविंदपुर के शिक्षकों ने अनावरत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और हड़ताल के आज 16 वां दिन भी बीआरसी के गेट पर सभी शिक्षक शिक्षिका ने प्रखंड अध्यक्ष अजीत रावत की अगुवाई में हड़ताल पर डटे रहे। वही बीआरसी गेट पर हड़ताल पर बैठे सभी शिक्षक को ने कहा कि जब तक हमारी मांग सरकार पूरी नहीं करते हैं तब तक हम लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे । इसके साथ ही कहा कि आक्रोशपुर्ण मार्च हेतु नवादा संग्रहालय घेरने तथा धरना पर जाने की बात कहीं। इस मौके पर अजीत राउत, सुरेंद्र कुमार, प्रभा कांत शर्मा, अनिल कुमार, सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार, आलोक कुमार, कंचन कुमारी, रिंकू कुमारी, पुष्पा कुमारी, पिंकी कुमारी आदि शिक्षक - शिक्षिका मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा/राजेश कुमार नवादा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।