समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला पुलिस ने हथियार व लूट की राशि के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों शहर के लखना चौक के पास हथियारबंद तीन अपराधियों द्वारा गिट्टी बालू व्यवसायी के कर्मियों से 31 लाख पचहतर हजार रुपये की लूट दिनदहाड़े किया गया था। उक्त कांड के अनुसंधान कर्ता को वैज्ञानिक अनुसंधान में गुप्त सुचना मिलने पर लूटपाट में शामिल मुख्य सरगना को दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, सताईस जिन्दा कारतूस, लूट के तीन बाईक सहित व्यवसायी से हुई लूट की राशि 17.80 लाख रुपये के साथ अन्य सामानों के सहित गिरफ्तार किया । आरम्भिक पुछताछ में उक्त कांड में शामिल दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई । जिसकी संपुष्टि समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया । उक्त मौके पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार के साथ ही दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व सिपाही मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।