अब उग्र होगा शिक्षकों का आन्दोलन : पंकज कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षक 04 मार्च,20 को 17वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। इस दौरान BRC ताजपुर पर धरना-प्रदर्शन पर डटे शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षको का आंदोलन अब उग्र होगा। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की हमारी आवाजें सरकार तक नहीं पहुंच २ही है, अतः शिक्षक अब अपनी आवाज को बुलंद करने सड़क पर उतरेंगों। मूल्यांकन हेतु MPP कार्य में लगाये गये नियोजित शिक्षकों ने पत्र लेने से इनकार कर मूल्यांकन का पूर्ण बहिष्कार किया। सभा को संबोधित करते हुए सचिव अशोक पासवान ने कहा कि बिहार सरकार हमारी न्यायोचित मांगों को मान ले अन्यथा हम सभी शिक्षक सरकार के कार्यों में असहयोग करते रहेंगें। समा को मो० मुन्ना ,गणेश कुमार, माधुरी गुप्ता, मिथिलेश कुमार, लाल बाबू राय, शोभा कुमारी, सोना कुमारी, मंजू, अंजू कुमारी, इन्दू कुमारी, रेणु कुमारी, प्रज्ञा, बेबी चौधरी, सुशील कुमार, विजय शंकर, शिव कुमार शिकशंकर प्रसाद राय, अबु सायम, मो० जावेद शाही, भोला प्र० सिंह, त्रिदेव कुमार, मो० इसरार, देवेन्द्र कुमार, पवन कुमार आदि सैकड़ों शिक्षकों ने सबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट ।