अपराध के खबरें

लगातार बारिश, तेज आंधी तथा आेलावृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों की जांच करा कर किसानो को फसल क्षतिपूर्ति के रूप में कम-से-कम 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की सकरा के राजद विधायक ने सरकार से किया मांग

 

 समस्तीपुर प्रखंड का नाम फसल नुकसान होने वाले प्रखंडों की सूचि में अब तक शामिल नहीं किया जाना बेहद दुखद, निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है : लालबाबू राम

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । लगातार बारिश, तेज आंधी तथा आेलावृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों की जांच करा कर किसानो को फसल क्षतिपूर्ति के रूप में कम-से-कम 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की सकरा के राजद विधायक ने सरकार से मांग किया है । सकरा विधायक लालबाबू राम ने आज सोमवार को समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा पंचायत में जिला राजद महासचिव रविन्द्र कुमार रवि के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया l विधायक लालबाबू राम ने विगत दिनो हुई लगातार बारिश, तेज आंधी तथा आेलावृष्टि की वजह से बर्बाद हुई फसलों की जांच करा कर किसानो को फसल क्षतिपूर्ति के रूप में कम-से-कम 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने के लिए सरकार से मांग की l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर प्रखंड का नाम फसल नुकसान होने वाले प्रखंडों की सूचि में अब तक शामिल नहीं किया जाना बेहद दुखद , निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l इसके लिए समस्तीपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जिम्मेवार है l समस्तीपुर जिले के कई प्रखंडों को इससे वंचित रखा गया है l उन्होंने समस्तीपुर प्रखंड सहित जिले के वंचित अन्य प्रखंडों के किसानो को भी "फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा " देने की मांग सरकार से की । साथ -ही -साथ किसानो के सभी प्रकार के सरकारी कृषि ऋणों को माफ करने की भी वकालत की । राजद विधायक ने कहा है कि किसान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और कर्ज भरने के लिए फसलों को लगाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। गेंहू, मक्का, सब्जी आदि फसल बर्बाद होने के कारण किसानो को अब आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती  है। उन्होंने कहा की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए, विगत दिनों हुई तेज बारिश व आंधी के उपरांत अभी तक कृषि विभाग के कोई भी अधिकारी और सरकार का नुमाइंदा किसानो का सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है। मौके पर सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण राय, राजद नेता भागवत राय, रमेश कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव रविन्द्र कुमार रवि, रामकुमार राय, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, सरपंच विष्णु राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, मोo वशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, जागेश्वर बैठा, डाo रामपुकार कुशवाहा, बच्चा बाबू गिरी, विनोद महतो, विजय राय, मनोज पासवान आदि भी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live