पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । क्रिकेट लीग आईपीएल पर लंबे समय से कोरोना वायरस का खतरा मंडरा है जहां खबरों के मुताबिक अब राज्य सरकारें भी इसे लेकर बड़े कदम उठाती हुई दिखाई दे रही हैं।जहां सबसे पहले कर्नाटक सरकार ने मैचों की मेजबानी न करने का फैसला किया तो वहीं महाराष्ट्र ने आईपीएल के पहले मुकाबले की टिकट की बिक्री पर बैन लगा दिया है। आपकों मालूम हो कि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं वहीं इन सबो को देखते हुए आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल दिनांक 14 मार्च को कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बैठक करेगी । जहां इसी बैठक में तय किया जाएगा कि क्या आईपीएल रद्द किया जाए या नहीं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।