पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । कर्नाटक- IPL 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है आपकों मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आईपीएल 2020 मैच को रद्द होने की ज्यादा आशंका जताई जा रही है। और इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि बेंगलुरु में आईपीएल के मैच आयोजित नहीं होंगे मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मैच आयोजित कराने से बिल्कुल इनकार कर दिया है।वहीं राज्य सरकार ने इस विषय को लेकर केंद्र सरकार को भी इस बारे में खत लिखकर जानकारी दी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।