समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) ।आशा सेवा संस्थान एवं प्रगतिशील सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्मृति अर्जुन हरिश्चंद्र क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का आयोजन प्रभावती रामदुलारी इंटर उच्च विद्यालय कर्पूरी ग्राम,समस्तीपुर के प्रांगण में किया गया । उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील युवा क्लब के सचिव श्याम पासवान द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन जी पी एस टीम ने नारायणपुर डढ़िया की टीम को 32 रनों से हराया। जी पी एस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाये जवाब में नारायणपुर डढ़िया की टीम 102 रन पर आउट हो गई। दूसरे मैच में बाघी की टीम ने शम्भुपट्टी की टीम को 18 रनों से हराया ।बाघी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 213 रन बनाए जवाब में शंभूपट्टी की टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई।
टुर्नामेंट को सफल बनाने में नवल पासवान, राजीव कुमार, डॉoबालदेव, राजु कुमार, अजय कुमार, सुधिर कुमार,रंधीर चौधरी आदि ने सहयोग किया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।