अपराध के खबरें

बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को20प्रतिशत वेतन वृद्धि का लॉलीपॉप थमाना चाहती है,वेतन वृद्धि नही पूर्ण वेतनमान चाहिए :आंदोलनकारी


राजेश कुमार वर्मा/सुमन सौरभ सिन्हा                                                               

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) ।
ताजपुर प्रखंडान्तर्गत बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन 19वें दिन भी जारी रहा। उक्त सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को20प्रतिशत वेतन वृद्धि का लॉलीपॉप थमाना चाहती है, पर हम नियोजित शिक्षक पुराने शिक्षकों की भाँति वेतनमान और सेवाशर्त के सिवा कु६ नही चाहते। हमें इस बार कोई प्रलोभन नही समान वेतनमान एव राज्यकर्मी के दर्जे से कम कु६ भी मंजूर नहीं। वहीं संचालन कर २हे नगर पंचायत के अध्यक्ष शब्बीर आलम ने कहा कि बिहार सरकार बेकार अपनी जिद पर अड़ी है, उसे शिक्षकों की माँगों को मानकर हड़ताल समाप्त करवाने का प्रयास करना चहिए। सरकार को नियोजित शिक्षकों के प्रति गंभीर होना होगा। इनकी जायज माँगों को मानने के सिवा कोई विकल्प नही। सभा को अशोक पासवान, वरुण कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, जीवछ राम, राम प्रसाद राम, अबु सलाम, मंजय कुमार पासवान, गणेश कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, राम कुमार, अजय कुमार, लाल बाबू राय, शिव शंकर प्रसाद राय, मो० मुन्ना, नरेश कुमार शर्मा, ज्योति कुमारी, ललिता कुमारी, कुमारी पुनम, शोमा कुमारी, आभा कुमारी, मंजू कुमारी, अंजू कुमारी, कविता कुमारी, गीता कुमारी, वीणा देवी, सरिता कुमारी , रिकु कुमारी, विभा कुमारी,शोभा देवी, मुन्नी देवी, बेबी चौधरी, सरिता कुमारी, रिकु, रचना कुमारी, आदि सैंकड़ों शिक्षकों ने संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live