डीलर कर रहा था अनाज की कालाबजारी
बलरामपुर/ कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । कटिहार जिलान्तर्गत बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी क्षेत्र के बिजोल गांव के समीप आॅटो से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 21 बोरी सरकारी अनाज को लोगों ने पकड़ लिया ओर पुलिस के हवाले कर दिया । आॅटो चालाक भागने में सफल रहा ।जबकि आॅटो चालाक को एक ग्रामीण ने पकड़ लिया । जानकारी के अनुसार बिजोल पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर मो0 नसीम के यहाँ से आॅटो से ले जाये जा रहे सरकारी आनाज को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । आॅटो चालाक मो0 कसबुल ने बताया कि सरकारी अनाज मो0 नसीम नाम के डीलर की है । सूचना मिलते ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनीश कुमार मंडल तेलता ओपी पहुॅचे आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।संबंधित डीलर सह पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।