कोरोना वायरस से संघर्ष जनता कर्फ्यू को लेकर 22 मार्च 20 को 05बजे सुबह से 09बजे रात्री तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा : सीटू
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) ।कोरोना वायरस से संघर्ष जनता कर्फ्यू को लेकर 22 मार्च 20 को 05बजे सुबह से 09बजे रात्री तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा । समस्तीपुर जिला परिवहन मजदूर यूनियन बिहार स्टेट आटो चालक संघ सीटू ने अपील किया है की कोरोना वायरस से संघर्ष को लेकर जनता कर्फ्यू के तहत 22 मार्च 20 को 05 बजे सुबह से 09 बजे रात्री तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा । उपरोक्त जानकारी वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष जिला वक़ील संघ समस्तीपुर सह राज्य सचिव सीटू सह बिहार राज्य सचिव आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन अध्यक्ष बिहार स्टेट आटो चालक संघ सीटू एस एम असगर इमाम महामंत्री परिवहन मजदूर यूनियन ने आज पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।